बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बरौनी,निज संवाददाता। रेल के प्रावधान के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक पुरुष व 45 वर्ष से अधिक उम्र महिलाओं को सीनियर सिटीजन का दर्जा दिया गया है। इसके लिए ट्रेनों में रिज़र्वेशन के दौरान लोअर बर्थ देने का नियम है। लेकिन रेल प्रशासन इस नियम को ताक पर रखकर इसे पूर्ण रूप से अनदेखी कर रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि 73 वर्षीय बेगूसराय निवासी भगवान प्रसाद सिंह 12 सितंबर को आगामी 11 नवंबर का ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में नई दिल्ली से बरौनी तक का ओपनिंग टिकट लिया। ताकि उन्हें सहूलियत से नीचे वाला बर्थ मिल सके। दो महीने पूर्व ओपनिंग टिकट लेने के बावजूद उन्हें सेकंड एसी ए-1 में 46 नंबर अपर बर्थ मिला। ऐसी सूरत में नई दिल्ली से बरौनी स्टेशन तक लगभग 1091 किलोमीटर तक बुजुर्ग व बीमार रेल यात्री अपर बर...