मथुरा, दिसम्बर 30 -- ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम ने गिरफ्तार किया है। उससे यात्री से चोरी किया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक ललित कुमार, उप निरीक्षक विपिन कुमार और पुलिस टीम के साथ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 11 पर ट्रेनों में होने वाली आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए मंगलवार को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यात्री टीन शेड के आगे पोल के नीचे बैठे एक संदिग्ध युवक को देख कर पुलिस ने उसे चेक किया। तलाशी करने पर उसके पास से एक लेडीज पर्स और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...