बांदा, दिसम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता एसीजेएम रेलवे कोर्ट के न्यायाधीश दिव्यकान्त सिंह राठौर ने ट्रेनों में चोरी करने वाले महिला समेत तीन दोषियों को जेल में बिताई गई अवधि की सजा से दंडित किया है। जीआरपी थाने की पुलिस ने तीनों के पास से सोने के जेवर, महिला पर्स व कई मोबाइल बरामद किए थे। रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जीआरपी अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष शिवबाबू ने बताया कि पिछले वर्ष चोरी के जेवरात व मोबाइल के साथ महिला समेत तीन लोगों को जीआरपी ने पकड़ा था। थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। विवेचना के बाद अभियोजना अधिकारी वीरेंद्र कुमार त्रिवेदी (रेलवे अनुभाग झांसी) ने आरोप पत्र दाखिल किया। एसीजेएम रेलवे कोर्ट दिव्यकान्त सिंह राठौर ने सुनवाई करते हुए राजस्थान के जि...