मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले को जीआरपी की चेकिंग टीम ने शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से यात्री से चोरी किया मोबाइल फोन बरामद हुआ। जीआरपी थाने के उप निरीक्षक आशुतोष सिंह दोपहर को 9/10 पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सुशील कौरव लज्जाराम कौरव निवासी ग्राम बारहेट थाना एण्डोरी भिण्ड मध्य प्रदेश बताया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि सुशील के कब्जे से मिले मोबाइल फोन के चोरी होने की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...