पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। पीलीभीत और पूरनपुर की जनता की ट्रेनों से जुडी समस्याओं को लेकर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री के पत्र पर केंद्रीय रेलमंत्री ने निस्तारण के लिए निदेशालय को निर्देश जारी किए हैं। इससे संभावना है कि पीलीभीत मैलानी रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों की संख्या बढ सकती है। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्याक्ष हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को जुलाई माह में ज्ञापन दिया था। इसमें कहा गया था कि कहां गया था कि लखनऊ से हरदोई शाहजहांपुर रुट पर यात्री गाड़ियों की संख्या अत्यधिक है। इस रूट की आठ अथवा 10 ट्रेनों को बाया सीतापुर, मैलानी, पूरनपुर, पीलीभीत ,बरेली होकर पंजाब, जम्मू, देहरादून, राजस्थान, महाराष्ट्र के लिए चलाया जाए। ताकि इस क्षेत्...