कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशन के बीच स्थित ब्रिज में मिसएलाइमेंट पाए जाने के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं। यह जानकारी धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इक़बाल एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने दी। निरस्त ट्रेनों में 28 अगस्त 2025 को खुलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस है। आंशिक रूप से संचालित ट्रेनों में 28 अगस्त 2025 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का प्रारंभ अब अमृतसर स्टेशन से होगा। 28 अगस्त 2025 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का प्रारंभ अब पठानकोट कैंट स्टेशन से होगा। 28 अगस्त 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस...