औरैया, जनवरी 3 -- अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर मेमू ट्रेनें ही यात्रियों का मुख्य सहारा हैं, लेकिन इनके समय पर न पहुंचने से रोजाना सफर करने वाले यात्री खासे हलकान नजर आए। यात्रियों का कहना है कि वह तय समय पर स्टेशन पहुंच जाते हैं, लेकिन ट्रेनों के देर से आने के कारण उन्हें घंटों प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ता है। शनिवार को कानपुरझ्रटूंडला सवारी गाड़ी मेमू (64603) अपने निर्धारित समय सुबह 8:50 बजे से लगातार लेट होती चली गई। इसी तरह इटावा मेमू करीब डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 10:20 बजे अछल्दा स्टेशन पहुंची। वहीं इटावाझ्रकानपुर मेमू (64588) अपने निर्धारित समय साढ़े नौ बजे के बजाय करीब 11:20 बजे स्टेशन पर आई। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों में खासा रोष देखने को मि...