लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। तेज बर्फीली हवाओं के बीच कोहरा तो छंट गया पर ट्रेनों की लेटलतीफी पर अब भी कोहरा छाया हुआ है। लखनऊ आने वाली वीआईपी ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं तो लखनऊ होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर बैठे यात्री परेशान हो रहे हैं। सफर कर रहे यात्री भी अनावश्यक विलंब को लेकर अपनी गुस्सा निकाल रहे हैं। कहना है कि जब कोहरा नहीं है तब ट्रेन रेंग रही है, होगा तब क्या होगा। नई दिल्ली-मोतीहारी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 14010 चंपारन एक्सप्रेस के दो घंटे से भी अधिक की देरी से चलने पर यात्री रमेश पाण्डेय ने रेलवे के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर नाराजगी जताई। कहा कि कोहरा नहीं है तब यह इस ट्रेन ने तीन किमी का सफर 20 मिनट में तय किया। जब कोहरा होगा तब क्या हाल होगा। 12108 सीतापुर-मुंबई ट्रेन का कानपुर...