जमशेदपुर, जून 6 -- चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र में ट्रेनों की लेटलतीफी से रोज हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। इससे रेलवे जल्द ट्रेनों के परिचालन समय में सुधार करे। अन्यथा रेल मंत्रालय से शिकायत के साथ आंदोलन करेंगे। गुरुवार को टाटानगर के स्टेशन निदेशक सुनील कुमार से मिलकर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने ये बातें कहीं। भाजपा नेता के अनुसार, ट्रेनों के लेट चलने से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ट्यूशन पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ रोज जमशेदपुर आने वाले मजदूर परेशान हैं। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र पाल सिंह भाटिया के अनुसार, ट्रेनें झारसुगुड़ा व चांडिल के बाद ज्यादा लेट होती हैं। दरअसल, हिन्दुस्तान दो दिन से लगातार ट्रेनों के लेट चलने और यात्रियों की परेशानी पर समाचार प्रकाशित कर रहा है। इसके बाद भाजपा...