उरई, दिसम्बर 26 -- उरई। यात्रियों का सफर सुगम और सुविधा जनक बनाने के लिए रेलवे द्वारा टे्रनों की गति बढ़ाने की कवायद जारी है। शुक्रवार को झांसी कानपुर रेलमार्ग पर 143 की स्पीड से ट्रेन दौड़ी। हालांकि ट्रैक को चेक करने के लिए यह ट्रायल किया गया था। सेक्शन में जहां से भी धड़ाधड होते हुए टे्रन गुजरी तो गेटों पर खड़े लोग आवाज सुनकर चौंक से गए। हालांकि सुरक्षित ढंग से ट्रेन को निकाला गया। शुक्रवार को ट्रैक की क्षमता मापने के लिए झांसी से उरई तक टे्रन दौड़ाकर ट्रायल किया गया। यहां कुछ देर ठहराने के बाद गाड़ी को वापस झांसी के लिए रवाना किया। जानकारों की मानें तो यह ट्रायल टे्रनों को रफ्तार देने के साथ ट्रैक को चेक करने के लिए किया गया था। हालांकि इसी ट्रैक की स्पीड 110 थी, पर रेलवे द्वारा रेलखंड में कई जगहों पर काम कराए गए। इससे ट्रैक की क्षमता बढ़ाई...