बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं। पूर्वोत्तर रेलवे ने लालकुआं से कासगंज और कासगंज से रामनगर तक चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कासगंज से लालकुआं तक चलने वाली 15061 एक्सप्रेस ट्रेन एक जनवरी 2026 से छह बजकर 30 मिनट पर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन चार मिनट के ठहराव के बाद छह बजकर 34 मिनट पर यहां से लालकुआं की ओर रवाना हो जाएगी। इससे पहले यह ट्रेन छह बजकर 32 मिनट पर आती थी और तीन मिनट के ठहराव के बाद छह बजकर 36 मिनट पर लालकुआं के लिए रवाना हो जाती थी। इसके साथ ही 15062 लालकुआं से कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन अब 10 बजकर 43 मिनट पर यहां स्टेशन पर पहुंचेगी और तीन मिनट ठहराव के बाद 10 बजकर 46 मिनट पर कासगंज की ओर रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन पहले 10 बजकर 45 मिनट पर स्टेशन पर आती थी और चार मिनट रुककर 10 बजकर 48 मिनट पर आगे ...