जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शीतकालीन अध्ययन भ्रमण (विंटर स्टडी टूर) के क्रम में वर्ष 2025 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के ग्रुप 08 के 11 सदस्यीय परिक्ष्यमान अधिकारियों का दल बुधवार को जहानाबाद पहुंचा। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने भ्रमण की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध नैसर्गिक सौंदर्य वाले बाणावर पहाड़ी के भ्रमण से की। अधिकारियों ने मौर्यकालीन सतघरवा गुफा को वास्तु कला की अद्भुत मिसाल, गुफाओं की बारीकियों और पत्थरों पर की गई उत्कृष्ट नक्काशी को बेजोड़ बताया। उन्होंने भारत की इस प्राचीन पुरातात्विक विरासत को करीब से समझा और उसकी सराहना की। भ्रमण के बाद प्रोबेशन वाले अधिकारियों ने जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति ने सभी युवा अधिकारियों को जरूरी प्रशासनिक टिप्स भी दिए।...