नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो खत्म होने के बाद भी परीचौक से पहले रोडवेज बसें डायवर्ट रूट से जा रही हैं। इस कारण यात्री परेशान हैं। नोएडा डिपो के अधिकारियों का आरोप है कि रोडवेज बसों को घुमाकर भेजा जा रहा है जबकि निजी बस परीचौक से सीधे चल रही हैं। 25 से 29 सितंबर तक आयोजित हुए ट्रेड शो के दौरान जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने बसों का रूट डायवर्ट किया था। इसमें नोएडा डिपो से बसें शुरू होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के रास्ते बसें सिटी पार्क होते हुए पी थ्री के रास्ते यमुना एक्सप्रेस वे या सेक्टर अल्फा होते हुए यमुना एक्सप्रेस की ओर भेजी जा रही थी। इसमें आगरा, मथुरा, लखनऊ, अलीगढ़ समेत इस रूट पर चलने वाली अन्य शहरों की बसें शामिल हैं। इन बसों में बड़ी संख्या में...