भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर। नगर निगम में हुए ट्रेड लाइसेंस घोटाला मामले की जांच आगे बढ़ी है। मामले की जांच कर रहे एडीएम आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार ने तीन दिन पहले ही नोटिस जारी कर तत्कालीन ट्रेड लाइसेंस प्रभारी निरंजन मिश्रा को गुरुवार को उनके कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। अगर गुरुवार को तत्कालीन प्रभारी एडीएम के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं तो मामले में उनके विरुद्ध एफआइआर की कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि आशंका जतायी जा रही है कि तत्कालीन प्रभारी से उनके द्वारा जारी किये गये फर्जी मनी रिसिप्ट (एमआर) जारी किये जाने को लेकर पूछताछ की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...