हाजीपुर, जुलाई 9 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय ट्रेड यूनियंस एवं भारतीय श्रम संगठनों के द्वारा केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 09 जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बैंक यूनियंस ने समर्थन किया है। 09 जुलाई को जिले के सभी सरकारी बैंकों के 226 बैंक शाखाओं में कामकाज ठप करने की घोषणा की गई है। सभी बैंकों में ताले लटक जाएंगे। बैंक के एक दिवसीय हड़ताल के समर्थन में पूर्व संध्या पर नगर के राजेन्द्र चौक के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामनेऑल इंडिया बैंक इम्पालइज एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। बैंक बंद रखने का आह्वान किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के जिला कमेटी के महासचिव प्रभात कुमार सिंह एवं उप महामंत्री ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीत...