अमरोहा, अक्टूबर 9 -- डीएम निधि गुप्ता ने जेएस हिन्दू इंटर कालेज के रामलीला मैदान में नौ से 18 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अमरोहा ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट में जिम्मेदार अफसरों की बैठक ली व जिम्मेदारी सौंपी। जनप्रतिनिधि फेयर का विधिवत उद्द्याटन 11 अक्तूबर को शाम पांच बजे करेंगे। शाम छह से रात नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन मेला दो सत्रों में आयोजित होगा। डीएम ने बताया कि पहले सत्र में दोपहर तीन से छह बजे तक योजनाओं, कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा जनमानस को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। दूसरा सत्र शाम छह से रात नौ बजे के मध्य सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त कि...