नई दिल्ली, अगस्त 17 -- India-US trade deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर ग्रहण लग सकता है। अमेरिका के अधिकारियों को इस 6वें राउंड की द्विपक्षीय बातचीत के लिए 25 अगस्त को भारत आना था। जिससे दोनों देशों के बीच ट्रेड डील फाइनल हो सके। लेकिन अब अमेरिकी आधिकारी 25 अगस्त को भारत नहीं आएंगे। एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अब इस बातचीत में देरी हो सकती है। बता दें, इस बातचीत में देरी करके अमेरिका, भारत पर दबाव बढ़ाना चाह रहा है।25 से 29 अगस्त तक होनी थी बातचीत पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पहले यह बातचीत 25 से 29 अगस्त को होनी थी। लेकिन अब अमेरिकी टीम इन तारीखों पर भारत नहीं आएगी। यह देरी भारत के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है। अमेरिका ने पहले ही भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। जिसकी डेडलाइन नजदीक है। ऐसे में अब बातचीत की...