सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- ट्रेडिंग में पैसा लगवाने की आड़ में साइबर ठग ने 35 लाख की चपत लगा दी। पीड़ित ने व्यापार में मुनाफा कमाने के झांसे में आकर साइबर ठगों के बताए खातों में ऑनलाइन रकम जमा करवाई। अब साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया गया है। दिल्ली रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी प्रशांत पंवार पुत्र प्रदीप पंवार के मुताबिक उसने गो मार्केट साइड नामक ऑनलाइन साइट के माध्यम से दिनांक 11 सितंबर से 18 नवंबर 2025 के बीच ऑनलाइन ट्रेडिंग की थी, जिसमें उसने 30 से 35 लाख रुपये अपने बैंक खाते से वेबसाइट पर दिए खातों में जमा कराए थे और फिर जब अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो सामने आया कि यह फर्जी वेबसाइट है और धोखाधड़ी कर लोगों से पैसा ठगने का काम कर रहे हैं। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...