बांदा, जनवरी 12 -- चित्रकूट, संवाददाता। कोषागार घोटाले की छानबीन कर रही पुलिस एसआईटी ने एक और दलाल को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है। घोटाले में अब तक 25 पेंशनर, दो कोषागार कर्मी व आठ दलालों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी छानबीन के दौरान चिन्हित कई दलालों से अभी पूछताछ कर रही है। कोषागार में तैनात रहे दो पूर्व सीटीओ भी नोटिस के आधार पर एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे। जिनसे तीन टीमों ने अलग-अलग पूछताछ कर घोटाले से संबंधित तथ्य खंगाले। वर्ष 2018 से 30 सितंबर 2025 तक 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख के गबन मामले की एसआईटी करीब ढ़ाई माह से छानबीन कर रही है। पेंशनरों की मूल पत्रावलियों के साथ ही बैंक स्टेटमेंट खंगालने के साथ ही अनियमित भुगतान में...