नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं और अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए यूको बैंक ने नई उम्मीद जगा दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक ने ट्रेजरी ऑफिसर समेत जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 173 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। खास बात यह है कि इस भर्ती में बैंकिंग के साथ साथ आईटी, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए भी सुनहरा मौका दिया गया है।कुल पद और भर्ती का दायरा यूको बैंक की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 173 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर नियुक्तियां ट्रेजरी ऑफिसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर समेत कई तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर की जाएंग...