अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की एकमात्रा साथा चीनी मिल को लेकर किसानों ने फिर से हुंकार भर दी है। गुरूवार को जिलेभर के किसान ट्रेक्टरों में सवार होकर हाथों में गन्ने लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। जहां चीनी मिल शुरू कराए जाने की मांग को लेकर किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही मिल का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो दिसंबर से बड़ा आंदोलन होगा। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह के नेतृत्व किसान कलक्ट्रेट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। लगभग दो दर्जन ट्रैक्टरों से गन्ने हाथों में लेकर किसान सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट के बाहर बैठ गए। संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में मण्डल की एक मात्र चीनी मिल साथा में पिछले 50 वर्षो से गन्ने की पिराई हो ...