शामली, जुलाई 8 -- शनिवार देर रात्रि शहर के हनुमान रोड पर एक ट्रेक्टर सवार युवक की अचानक ट्रेक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर दर्दनांक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक की मृत घोषित कर दिया। जनपद सहारनपुर क्षेत्र के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव गडाकुंडा निवासी 30 वर्षीय हामिद पुत्र इंसाद क्षेत्र के मौहल्ला रेलपार में किसी के यहां चल रहे निर्माण कार्य में अपना ट्रेक्टर लेकर आया था। बताया जाता है कि शनिवार देर रात्रि युवक अपना ट्रेक्टर लेकर शहर के हनुमान रोड पर किसी कार्य से पहुंचा था। इसी दौरान वर्मा मार्किट के निकट अचानक ट्रेक्टर का संतुलन बिगडने से ट्रेक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से हामिद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ट्रेक्ट...