शामली, जनवरी 21 -- ट्रेडिंग इंवेस्ट के नाम पर निवेश कर अधिक मुनाफे के साथ दर्शाकर म्यूल खाते में मंगाकर साइबर 1.77 करोड़ की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। म्यूल खाते में एक साथ आयी 98.32 लाख की रकम की जांच की गई तो पुलिस ने उक्त उक्त रकम को होल्ड करा दिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला दंपति को गिरफ्तार किया है। महिला शामली की रहने वाली है जबकि उसका पति मुंबई में रहता है। एसपी ने प्रेसवार्ता में खुलासा कर बताया कि यह एक संगठित गिरोह है जिसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। खाता शामली में पालिका बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खुलाया। बुधवार को एसपी एनपी सिंह ने पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गत दिवस लखनऊ से एक म्यूल खाता की जांच साईबर सैल को भेजी गयी। 18 मार्च 2024 में योजनाबद्ध तरीके से पंजाब नेशनल ब...