फरीदाबाद, जनवरी 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीबी पर नियंत्रण के लिए नई योजना तैयार की है। इसके तहत टीबी रोगियों पर निगरानी रखने के लिए ट्रीटमेंट ट्रैक लगाने का फैसला किया है। यह टीबी रोगियों की पूरी मॉनिटरिंग रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि टीबी का मरीज नियमित दवा ले रहा है। योजना के अनुसार समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य, पार्षद एवं पंचायतें ट्रीटमेंट ट्रैकर के रूप में काम करेंगी। इससे स्वास्थ्य विभाग टीबी के रोगियों पर आसानी से अपनी नजर बनाए रख सकेगा। प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग टीबी पर नियंत्रण के लगातार प्रयास कर रहा है।टीबी के रोगियों को समय पर दवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने समाज सेवी संस्थाओं और शहर के बड़े उद्योगपतियों का सहारा ले रहा है।टीबी रोगियों को बीके अस्पताल बुलाकर दवाएं उ...