शामली, दिसम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में चर्चित ट्रिपल हत्याकांड के मामले में हत्या आरोपी को अवैध हथियार मुहैया कराने वाला हथियार तस्कर पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव गढी दौलत में 8 दिन पूर्व गांव निवासी फारूक ने अपनी पत्नी में दो बच्चों की गोली मारकर व गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में पुलिस ने हत्यारोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया था। जबकि, जघन्य हत्याकांड में फारूक को बड़ी संख्या में अवैध तमंचा का कारतूस मुहैया कराने वाले हथियार तस्कर की पुलिस तलाश में जुड़ गई थी। पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हाल ही में अपनी पत्नी और दो ब...