प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) झलवा के तीन शोधकर्ताओं के शोधपत्र को नार्वे के स्टवान्गर में 18 और 19 सितंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का पुस्कार मिला है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और इमेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए इन शोधार्थियों ने 'डीसीपी-डिफ: कंडीशनल डीडीपीएम फॉर अंडरवाटर इमेज एनहांसमेंट विद डार्क चैनल प्रायर शीर्षक शोधपत्र लिखा है जिसे प्रतिष्ठित स्प्रिंगर ने भी प्रकाशित किया है। संस्थान के तीनों शोधकर्ताओं प्रवीन सैनी, डॉ. नवजोत सिंह और डॉ. अंशु एस. आनंद ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया। इस तकनीक की मदद से पानी के भीतर ली गई तस्वीरों को अधिक स्पष्ट, रंगीन और वास्तविकता के करीब बनाया जा सकता है और समुद्र के नीचे कोरल रीफ, समुद्री...