प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज। ट्रिपलआईटी की टीम एनिग्मा ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है। यह 36 घंटे का हैकाथॉन हाल ही में वेंकटेश्वरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुडुचेरी में आयोजित हुआ। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को 1.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम में हर्गुन प्रीत सिंह (टीम लीडर), आदर्श कुमार, अम्बिका गवेल, सौम्या तलाटी, कनिष्क, केशव पोर्वाल शामिल रहे। निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावाने ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...