प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) का 20वां दीक्षांत समारोह 13 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे मुख्य सभागार में होगा। समारोह में 648 छात्रों को डिग्री और मेधावियों को 22 पदक दिए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के शिखर अग्रवाल को संस्थान स्तर पर दो स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। एआईसीटीई, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम मुख्य अतिथि होंगे। जेनकोवल स्ट्रेटेजिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के अध्यक्ष दीपक घैसास और मॉर्गन स्टेनली के उपाध्यक्ष कमलेश लाहोटी विशिष्ट अतिथि होंगे। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष, प्रो. भीम सिंह समारोह को संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...