लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- भीखमपुर, संवाददाता। कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर नरवा माइनर के पास ट्राली में पीछे से एक कार टकरा गई। हादसे में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर घायल को प्राइवेट वाहन से इलाज को जिला अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने से लखनऊ रेफर कर दिया। मितौली में रहने वाले राजा हास्पिटल के डा. राजा बाबू व उनके छोटे भाई जमात अली भीखमपुर की ओर से मितौली जा रहे थे। बताते हैं कि आंवला जंगल नरवा माइनर के पास आगे जा रही एक ट्रेक्टर ट्राली में कार की पीछे से टक्कर हो गई। कार में सवार डा. राजाबाबू गंभीर घायल हो गए वहीं छोटा भाई जमात अली भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्राइवेट वाहन से इलाज को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने से डा. राजाबाबू को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हिंदी ह...