बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। उसावां में एमएफ हाईवे पर हुआ हादसा हो गया। ट्राला ने बोलेरे में टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार ट्राले का पीछा करने लगे तो ट्राला चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिसमें एक की मौत हो गई। उसावां में एमएफ हाईवे पर हुआ हादसा, टक्कर मारकर भागते ट्रैक्टर ट्राला का बुलेट से पीछा किया। सीमा पार करके कलान क्षेत्र में बाइक सवारों को ट्राला ने रौंद दिया। इस हादसे में एक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। कलान पुलिस घायलों व मृतक के शव को लेकर उसावां पहुंची। वहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...