रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का शुक्रवार को सफल समापन हुआ। इस ट्रायल शिविर में जिले भर से 700 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को 250 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी और ओलंपियन मनोहर तोपनो उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कठिन मेहनत और निरंतर अभ्यास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने युवाओं को खेलों में अनुशासन और समर्पण बनाए रखने की सलाह दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रशिक्षक, आवासीय प्रशिक्षक और जिले के डे बोर्डिंग...