वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में अब मरीज भी बेड की उपलब्धता जान सकेंगे। ट्रॉमा सेंटर बीएचयू के नाम से वेबसाइट लॉन्च की गई है। इस पर विभाग और संबंधित डॉक्टर के अंडर में कितनी बेड खाली हैं, प्रदर्शित होगा। इमरजेंसी में मरीजों की वेटिंग भी बताएगा। इसके लिए इमरजेंसी डिस्प्ले भी लगाया गया है। ट्रॉमा सेंटर में बेड के लिए अक्सर नोकझोंक होती है। तीमारदारों का आरोप रहता कि बेड खाली है लेकिन मरीज भर्ती नहीं किया जा रहा। इसके मद्देनजर ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने https://traumacentrebhu.com/#/bed-availability नाम से वेबसाइट बनवाई है। इस पर प्लास्टिक सर्जरी, ग्रीन एरिया, आईसीयू, एचडीयू्, डे केयर, ऑर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य वार्ड में खाली बेड का स्टेटस पता चल सकेगा। यह भी...