कटिहार, जुलाई 6 -- बारसोई निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में दस बैटरी चालित ट्राई साईकिल का प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। बता दे कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कटिहार के सहायक निर्देशक अमरेश कुमार के निर्देशानुसार बुनियाद केंद्र बारसोई में लाभार्थियों के बीच बैटरी चालित ट्राई साईकिल का शनिवार को वितरण हुआ। कार्यक्रम में दस की संख्या में ट्रायसाइकिल का वितरण हुआ क्रार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,बुनियाद केंन्द्र कटिहार से जिला प्रबंधक नूरी बेगम एवं बुनियाद केंद्र के प्रभारी सह फिजियोथेरापिस्ट डा० देवराज राय, लेखा पाल अजय यादव तकनीशियन पप्पु साहा, मोनिका कुमारी उपस्थित रहें। इस संबंध में प्रखंड विकास पदधिकारी हरि ओम शरण ने कहा कि सरकार के योजना से दस दिव्यां...