पीलीभीत, अगस्त 26 -- पूरनपुर। ट्रांस शारदा क्षेत्र में शारदा नदी की ओर से किया जा रहा कटान लगातार जारी है। नदी लगातार कृषि भूमि को अपने आगोश में समा रही है। इससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि इसी तरीके से नदी भूमि का कटान करती रही तो गांव भी चपेट में आ जाएगा। बीते कई दिनों से तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुल नगर और नदी के उस पार हजारा क्षेत्र में शारदा नदी लगातार कृषि भूमि का कटान कर रही है। नदी अभी तक कई एकड़ कृषि भूमि को अपने आगोश में ले चुकी है। बचाव के लिए कोई प्रयास नहीं हो पा रहे हैं।ऐसे में किसानों के सामने समस्या भी काफी खड़ी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की नदी इसी तरीके से कटान करती रही तो गांव भी नहीं बचेगा। किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। तहसीलदार हबीबउर रहमान अंसारी ने बताय...