आगरा, दिसम्बर 24 -- ट्रांसयमुना थाने में तैनात वर्ष 2023 बैच के दो दरोगाओं को लाइन हाजिर किया गया है। दोनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि दरोगा नीरज कटारिया और दरोगा अरविंद कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। डीसीपी सिटी ने बताया कि सिटी जोन में जिस पुलिस कर्मी को थाने से शिकायत पर हटाया जाएगा उसे सिटी जोन में दोबारा तैनाती नहीं मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...