प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 18 -- रानीगंज। दुर्गागंज मार्ग के भागीपुर गांव स्थित 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की लाइन ब्रेक कर चोरों ने ट्रांसफॉर्मर का तेल और उसके अंदर की बाइंडिंग को चुरा ले गए। अवर अभियंता मनीष तिवारी ने घटना की जानकारी ली। बिजली विभाग के थाने में ट्रांसफॉर्मर के तेल व बाइंडिंग सहित करीब 3.30 लाख रुपये के सामान चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। लाइन ब्रेक होने के कारण नार्थ फीडर की सप्लाई रात एक बजे रात से लेकर सुबह 10 बजे दिन तक लगभग चार दर्जन से अधिक गांव में बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं होने के कारण लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त रही। अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि रात में चोर लाइन को शॉर्ट कर ट्रांसफॉर्मर का तेल और उसके अंदर की बाइंडिंग को चुरा ले गए। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 10 घं...