लखनऊ, सितम्बर 18 -- पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने आदेश दिए हैं कि जहां ट्रांसफॉर्मर फुंकने के मामलों में कमी नहीं आ रही है, वहां अधीक्षक अभियंताओं को नियम-10 के तहत नोटिस दी जाए। उनसे पूछा जाए कि ट्रांसफॉर्मर क्यों फुंक रहे हैं और इस स्थिति से बचने के लिए क्या किया गया? गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बिजली सुधार कामों में बदली जा रही निष्प्रयोज्य सामग्रियों को अनिवार्य रूप से भंडार गृहों में जमा करवाया जाए। जो इसमें लापरवाही कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। डॉ. गोयल ने कहा कि विद्युत वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ढांचागत विकास काम करवाए जा रहे हैं। इसमें निकलने वाली निष्प्रयोज्य सामग्रियों को भंडार गृह में जमा करवाया जाए। जमा की जा रही सामग्रियों का ऑडिट भी करवाया जाए। जहां मानक अनुरूप सामग्रियां नहीं ...