प्रयागराज, जुलाई 13 -- उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने पुराने शहर के कई इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई मोहल्लों में ट्रांसफॉर्मर और केबल बॉक्स में फाल्ट के कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। कीडगंज में एडीसी के पास ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण शनिवार रात तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात में दूसरे ट्रांसफॉर्मर से रोस्टिंग कर आपूर्ति बहाल करने की कोशिश हुई, लेकिन स्थायी सुधार रविवार सुबह ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के बाद ही हो सका। वहीं रविवार दोपहर में सुलाकी चौराहा स्थित ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से आसपास के मोहल्लों कोठापार्चा, रामभवन, सम्मेलन मार्ग, लोहिया पांडेय का हाता, शिवचरण लाल रोड में बिजली एक घंटे से अधिक समय तक बंद रही। इसी तरह, अटाला, मलाकराज कब्रिस्तान के पास, देवड़ा सदन, भूसावली गली, साउथ मलाका, इंद्रपुर...