लखनऊ, जनवरी 16 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सैनिक विहार कॉलोनी बिजनौर में ट्रांसफार्मर से झुलसे बच्चे अर्पित गुप्ता का न केवल उपचार कराया बल्कि इसे प्रशासनिक जवाबदेही से जोड़ते हुए मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री पत्र भी लिखा है। ऊर्जा मंत्री को लिखे गए पत्र में एफआईआर दर्ज कराने, निष्पक्ष जांच, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा क्षेत्र में अन्य असुरक्षित ट्रांसफार्मरों की पहचान कर फेंसिंग एवं सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...