बदायूं, दिसम्बर 30 -- उझानी। दिल्ली हाईवे किनारे नरसिंहपुर गांव के समीप स्थित जैन कोल्ड स्टोर के ट्रांसफार्मर से बीती रात चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर खंती में गिरा दिया। कोल्ड स्टोर स्वामी अनूप जैन ने इस घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस में देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...