फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- फर्रुखाबाद। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य की शिकायत पर बिजली अफसरों को फटकार लगायी। मंत्री ने ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने की अफसरों को हिदायत दी। जिन विभागों की खराब रैंकिंग है उस पर भी नाराजगी जताते हुये डीएम को विशेष मानीटरिंग के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यौ और कानून व्यवस्था की गहराई से समीक्षा की। पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की पड़ताल की गयी तो एनएचएआई के जेई ने बताया कि बेवर-फर्रुखाबाद रोड के गड्ढे भर दिये गये हैं। मंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना की खराब रेंकिंग पर नाराजगी जतायी और डीएम को इसकी लगातार निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने एनएआरएलएम योजना के समूहों की महि...