कन्नौज, जनवरी 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के फर्रुखाबाद चौराहे पर जीटी रोड चौराहे के निकट अधिवक्ता की दुकान के ठीक सामने बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। इस कारण उनकी दुकान का शटर पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे व्यापार ठप पड़ गया और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी अधिवक्ता महेशचंद शर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए 23 अप्रैल 2024 और 5 अप्रैल 2025 को बिजली विभाग को लिखित शिकायतें दर्ज कराईं। इसके अलावा उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से कई बार मौखिक और लिखित आग्रह भी किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभाग द्वारा केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है और समस्या का फर्जी निराकरण दिखाया जा रहा है। वर्तमान में दुकान के सामने डबल बिजली पोल पर ट्रांसफार्मर अभी भी मौजूद है, जि...