फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- शमसाबाद। खानपुर मोहल्ले मे देर शाम एक छोटे ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से आग धधक उठी। इससे धमाका हो गया। मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घरों के उपकरण फुंक गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मनोहर, नंदराम, रामकिशोर, रामनिवास के यहां नुकसान हुआ। किसी का इनवर्टर तो किसी का फ्रिज जवाब दे गया। 14 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की बिजली केबिल भी जल गई। उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर सही कराकर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। जेई जुनैद आलम ने बताया कि जल्द ही आपूर्ति सही कराई जायेगी। जो दिक्कत है उसका समाधान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...