श्रावस्ती, जून 8 -- इकौना, संवाददाता। बिजली उपकेन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात परिचालक की लापरवाही से एक संविदा कर्मचारी की जान चली गई। संविदा कर्मचारी शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर बदल रहा था। इस दौरान बिना शटडाउन वापस किए ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुर निवासी सुनील कुमार शुक्ला उर्फ जिप्पी (30) पुत्र जवाहर शुक्ला बिजली विभाग में संविदा पर तैनात था जो इकौना के मनोहरपुर विद्युत उपकेन्द्र लाइनमैन का कार्य करता था। क्षेत्र के लोहारनपुरवा में ट्रांसफार्रमर खराब था। शनिवार को सुनील शटडाउन लेकर लोहरनपुरवा में ट्रांसफार्मर बदल रहा था। इसी दौरान विद्युत उपकेन्द्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने बिना शट...