बुलंदशहर, जून 12 -- गांव हजरतपुर के निकट स्थित बिजली घर पर ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर फुंकने हंगामा किया। साथ ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की। क्षेत्र के गांव हजरतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार शाम को काफी ग्रामीण एकत्र होकर पहुंचे। जहां ग्रामीण देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि उनके यहां लगा ट्रांसफार्मर 63 केवी का है। वह गर्मी शुरू होने के बाद समय-समय पर फुंकता रहता है। सात दिन पहले भी ट्रांसफार्मर फुंक गया था। फिर से परेशानी हो गई है। पिछले सप्ताहभर में उन्हें कुछ ही घंटे आपूर्ति मिली है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही आपूर्ति में सुधार की मांग की और उपकेंद्र पर हंगामा किया। साथ ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग भी की। जेई ने ग्रामीणों को समझाते हुए वापस भेज दिया। जिसके बाद गुरुवार सुबह को फिर से ग्रामीण एकत्र होकर विद्युत...