काशीपुर, जनवरी 14 -- काशीपुर, संवाददाता। पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं में लिप्त एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रांसफार्मर कॉपर वायर, तेल, नकद धनराशि तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। थाना कुंडा पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम कुदईयोंवाला में लिप्टिस के बाग के पास एक महेंद्र पिकअप वाहन से दो व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने जसपुर क्षेत्र में भी ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रईस अहमद पुत्र रियासत अली, निवासी थाना सुभाष नगर, बरेली तथा मोहम्मद सोहेल पुत्र कल्लू शाह, निवासी गुना जवार, थाना बहेड़ी, बरेली के रूप में हुई है। उनके कब्जे से लगभग आठ किलो ट्रांस...