जौनपुर, जनवरी 20 -- जौनपुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर खराब होने से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को सुबह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे पूरे परिसर में बिजली से संचालित सभी कार्य प्रभावित हो गए। दिनभर के बिजली संकट ने छात्र, अभिभावक, कॉलेज प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को परेशानी में डाल दिया। सुबह अचानक बिजली ट्रासंफार्मर में आई खराबी के चलते विश्वविद्यालय परिसर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। इसका असर रज्जू भैया संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान, प्रबंधन अध्ययन संकाय, आवासीय परिसर, गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन और शिक्षक-अतिथि गृह समेत सभी भवनों पर पड़ा। लाइट गुल होने से इंटरनेट, कंप्यूटर, पानी आपूर्ति और अन्य विद्युत उपकरण पूरी तरह ठप हो गए। यहां तक कि आवासीय परिसर में पानी की सप्लाई बंद रही। इंटरनेट बंद हो...