हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाने की पुलिस ने ट्रांसफार्मर क्वाईल चोरी के आरोपी युवक प्रशांत कुमार को गुरुवार को जेल भेजा है। बताया गया है कि वह महुआ थाने के चांदसराय गांव के रामनाथ भगत का पुत्र है। पावर उपग्रिड चेहराकलां के कनीय अभियंता विवेक कुमार के बयान पर उक्त आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बीते मंगलवार की आधी रात को लाइन कटकर बिजली ट्रांसफार्मर का क्वाईल चोरी कर बाइक से निकल ही रहा था कि बिजली कर्मचारियों ने ही उसे दबोच लिया था और ग्रामीणों के सहयोग में कटहरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था। क्वाईल चोरी विशनपुर अड़रा पंचायत के हड़पुर अड़रा गांव वार्ड संख्या 06 में स्थित 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से की गई थी। उसके बैग से क्वाईल सहित कटर मशीन एवं अन्य सामग्री बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...