सहारनपुर, सितम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नल्हेड़ा गुर्जर में रात राजबाहे की पटरी पर रखे 250 के.वी के ट्रांसफार्मर का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी है। गांव नल्हेडा गुर्जर के ग्रामीण मास्टर सुरेश पाल, अनुज पंवार, जनक प्रधान, रफल सिंह, अनिल पंवार, मास्टर नरेश कुमार, वजीद दीवान, संजय आदि ने बताया कि गांव के बाहर राजबाहे की पटरी पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखा था। देर रात अज्ञात चोरों ने उसको तोड़कर सामान चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर का सामान बिखरा पड़ा देख ग्रामीणो ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है।विद्युत विभाग के जेई अनिल कुमार ने बताया कि नल्हेडा गुर्जर में 250 केवी का ट्रांसफार्मर राजबाहे की पटरी पर रखा था। उसका सामान...