बांका, दिसम्बर 26 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के राजवाड़ा गांव के महादलित टोले में लगा बिजली ट्रांसफार्मर क्वायल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिससे पूरा महादलित टोला बिजली के अभाव में अंधेरे में डूबा है। गुरुवार को ग्रामीण चंदन मांझी, गजाधर मांझी, भूषण मांझी, कुंदन मांझी ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से लाइन काटकर 16 केवीए के ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी कर लिया। सुबह जब ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीण गए तो वहां क्वायल छोड़कर इसके भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी कर लेने से महादलित टोले के ग्रामीण बिजली से वंचित हो गए हैं। जिससे सभी अंधेरे में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से अविलंब ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली देने की मा...